दिनांक 12 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले Bharat Tex 2025 Global textile expo का विधिवत उदघाटन  आज ग्रेटर नोयडा के IEML में किया गया।

केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने उस फेयर का उदघाटन किया। इस अवसर पर सांसद श्री महेश शर्मा भी उपस्थिति रहें।

इसी के साथ ही IEML में बाइंग एजेंट एसोसिएशन के द्वारा एक कॉन्क्लेव का आयोजन 12 फरवरी से 14 फरवरी तक किया जा रहा है जिसमे EPCH के वाइस चेयरमैन व YES के नेशनल चैयरमेन डॉ नीरज विनोद खन्ना विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग ले रहे है।

इटली से MS Anna Ruffino काउंसलर एवम इटली के दूतावास के इकोनामी और इन्नोवेशन विभाग की प्रमुख तथा इटली के अम्बेसडर की पत्नी Mrs Easter Bartoli  सम्मानित अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग ले रही है।

इस अवसर पर IEML के चेयरमैन व EPCH के Mentor डॉ राकेश कुमार जी,EPCH के चेयरमैन श्री दिलीप बैध ,वाइस चेयरमैन EPCH डॉ नीरज विनोद खन्ना,पूर्व EPCH  चेयरमैन श्री रवि पासी,MHEA के महासचिव व EPCH के COA श्री अवधेश अग्रवाल, MHEA के अध्यक्ष श्री नवेद उर रहमान, YES के चेयरमैन श्री जेपी सिंह,BAA के अध्यक्ष श्री विशाल ढींगरा, वाइस चेयरमैन श्री सुमित छाबड़ा, महासचिव श्रीमती तानिया भाटिया, श्री संजय शर्मा,ED EPCH श्री आर के वर्मा,एडिशनल एग्जेक्युटिव डायरेक्टर श्री राजेश रावत सहित बड़ी संख्या में फेयर में भाग लेने वाले निर्यातक उपस्थित रहे।