YES मुरादाबाद चैप्टर की टीम ने वरिष्ठ निर्यातक श्री अजित गुप्ता से की मुलाकात
आज, 18 जून 2024 को, YES के मुरादाबाद चैप्टर के चेयरमैन श्री जेपी सिंह और महासचिव श्री पुनीत आर्या ने मुरादाबाद के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित निर्यातक श्री अजित गुप्ता जी (BRASSCO EXPORTS) के कार्यालय में मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस भेंट के दौरान, हमने निर्यात उद्योग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा