निर्यातकों की समस्याओं पर चर्चा: YES प्रतिनिधिमंडल की SGST कमिश्नर से भेंट
आज दिनांक 4 जनवरी 2025 को YES एवम MHEA के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ से आये SGST के कमिश्नर डॉ नितिन बंसल से मुलाकात कर उनको निर्यातको की समस्याओं से अवगत कराया और SGST विभाग द्वारा निर्यातकों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर YES के नेशनल चैयरमेन श्री विशाल अग्रवाल,YES के एग्जेक्युटिव