27 जून 2024 को मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेन्टर के एडवाइजरी कमेटी की 18वी समीक्षा बैठक होटल ग्रैंड विलेज में आयोजित की गयी।
मीटिंग की अध्यक्षता MCT&HRC के चेयरमैन श्री सुभाष ढल एवम संचालन ट्र्स्ट के सचिव डॉ नीरज विनोद खन्ना ने किया। इस अवसर पर सभी ने एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल को ओर बेहतर ढंग से संचालित करने के विषय मे अपने विचार रखे।
मीटिंग में चैयरमेन श्री सुभाष ढल,सचिव डॉ नीरज विनोद खन्ना,MCT&HRC के नोडल ऑफिसर श्री नजमुल इस्लाम,पूर्व चेयरमैन श्री एसपी खोसला ट्रेजरार श्री रोहित ढल,वरिष्ठ निर्यातके श्री सतीश धीर,श्री मनमोहन महाजन,श्री विनय गुलाटी,श्री सुरेश गुप्ता,YES के नेशनल चैयरमेन श्री विशाल अग्रवाल YES के चेयरमैन,श्री जेपी सिह,MHEA के अध्यक्ष श्री नवेद उर रहमान,मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ हरजीत सिंह, जनरल मैनेजर एवं फाइनेंस लीगल श्री अनुराग शंकर मिश्रा श्रीमती शाज़िया खान, एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ऑपरेशन एवं परचेस मैनेजर श्री शुएब मलिक, एडमिन हेड श्री सरोज झा, श्री मनु त्यागी (एचआर हेड), सेण्टर फॉर साइड से सेंटर मैनेजर श्रीकुमार तथा 7मेड डायलिसिस से श्रीआदित्य, होम मेडिकेयर से चेतन विश्नोई उपस्थित रहे।