हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के द्वारा 24वे हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार समारोह का आयोजन आज दिनाँक 21 अगस्त 2024 को नई दिल्ली स्थित होटल द अशोका में किया गया। भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री(वस्त्र मन्त्री)श्री गिरिराज सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।सम्मानित अतिथि के रूप में श्रीमती रचना शाह सचिव वस्त्र मंत्रालय व श्रीमति अम्रत राज विकास आयुक्त हैंडीक्राफ्ट भारत सरकार तथा श्री रोहित कन्सक आईएएस एडिशनल टेक्सटाइल सेक्रेटरी ने भाग लिया।
2019-20 व 2020-21 के लिए विभिन्न श्रेणीयो में निर्यात पुरस्कारों के वितरण किया गया।

1 श्री अंकुर मेहरा ,श्री वासु बंसल,श्री मुकुंद मेहरोत्रा,किशोरी जी एक्सपोर्ट्स
2 श्री दीपक चौधरी एलन एक्सपोर्ट्स
3 श्री सुरेंद्र गांधी ,जोगिंदर गांधी श्री मनीष अरोरा दीवान एंड संस
4 श्री सुरेंद्र गांधी ,जोगिंदर गांधीश्री रामकुमार गुप्ता दीवान एंड संस
5 श्री राजीव मल्होत्रा,श्री मानव मल्होत्रा मल्होत्रा हैंडीक्राफ्ट
6 श्री कमल सोनी श्री नीरज सोनी श्री सहदेव सोनी वल्लभ मेटल इंक
7 श्री नवीन मेहरोत्रा श्री मोहन मेहरा,श्री राजीव बंसल किशोरी जी एक्सपोर्ट्स
8 श्री पुनीत चौधरी एलन एक्सपोर्टर्स
9 श्री कमल सोनी,श्री नीरज सोनी,श्री नकुल सोनी वल्लभ मेटल इंक
10 डॉ खुशबू सिंह आर्या फैशन

कार्यक्रम में EPCH के MENTOR डॉ राकेश कुमार, EPCH के चेयरमैन श्री दिलीप बैध,EPCH के वाइस चेयरमैन डॉ नीरज विनोद खन्ना,EPCH के कार्यकारी निदेशक श्री आर के वर्मा सहित सभी COA मेम्बर्स व निर्यातको तथा YES की ओर से चैयरमैन श्री जेपी सिंह व महासचिव श्री पुनीत आर्या ने भाग लिया।

धन्यवाद