यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी (YES) का इंस्टालेशन कार्यक्रम आज दिनांक 15 जून 2024 को दिल्ली
रोड स्थित होटल हॉलीडे रिजेन्सी में सम्पन्न हुआ।आमंत्रित अतिथियों को डायस पर आमंत्रित
करने के पश्चात कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान से किया गया।आउटगोइंग चैयरमैन श्री रोहित ढल
ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया एवम आउटगोइंग जनरल सेक्रेटरी श्री पुनीत आर्य
के द्वारा विगत वर्ष की सेक्रेटरी रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई।
इसके पश्चात ओथ कमिश्नर श्रीमती तानिया भाटिया की उपस्थिति में वरिष्ठ निर्यातक श्री राकेश
दवे जी के द्वारा नयी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी।नयी कार्यकारिणी में श्री जेपी सिंह
चैयरमैन, पुनीत आर्य जनरल सेक्रेटरी,श्री करन दुग्गल वाइस चेयरमैन1, श्री विकास अरोड़ा वाइस
चेयरमैन 2,श्री गौरव अग्रवाल वाइस चेयरमैन 3,श्री कुनाल दवे सेक्रेटरी, श्री आलोक मेहता सेक्रेटरी,
श्री राज यादव सेक्रेटरी, श्री विशाल खन्ना सेक्रेटरी, श्री हरविंदर सिंह सेक्रेटरी के अलावा 20
डायरेक्टर ने भी शपथ ग्रहण की।
इसके पश्चात सीट बदलने की प्रक्रिया संपन्न की गयी और नवनिर्वाचित चैयरमैन श्री जेपी सिंह
में मीटिंग को सम्बोधित किया और आने वाले 2 वर्षो के लिए अपना विजन उपस्थित लोगों के
समक्ष रखा। YES, के चीफ पैटर्न डॉ नीरज विनोद खन्ना के द्वारा YES के विस्तार के क्रम में श्री
विकास भारद्वाज को YES नोयडा चैप्टर का चैयरमेन घोषित किया गया।
युवा निर्यातकों के ग्रुप YES GEN NEXT WING का परिचय कराया गया।इस अवसर पर आमंत्रित
अतिथियों के कर कमलों से YES की नयी वेबसाइट को भी लांच किया गया।YES के नेशनल
चैयरमैन श्री विशाल अग्रवाल एवम मंच पर आसीन अतिथियों के द्वारा सभा को सम्बोधित
किया।
इस अवसर पर MHEA के संरक्षक एवम सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन श्री नजमुल
इस्लाम को आयरन मेन ऑफ़ हैंडीक्राफ्ट्स के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद
CHAIRMAN’S RECOMMENDATION AWRD का वितरण किया गया और आमंत्रित
अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेँट किये गए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि EPCH के चीफ MENTOR व IEML के चेयरमैन डॉ राकेश
कुमार जी व EPCH के चेयरमैन श्री दिलीप वैध रहे।YES के चीफ पैटर्न व EPCH के वाइस
चेयरमैन डॉ नीरज विनोद खन्ना, EPCH के पूर्व चेयरमैन श्री राजकुमार मल्होत्रा,EPCH के
पूर्व चैयरमैन श्री रवि पासी, BAA के चेयरमैन श्री विशाल ढींगरा, EPCH के फेयर कमेटी के
चेयरमैन श्री गिरीश अग्रवाल,EPCH के वाइस चेयरमैन श्री सागर मेहता,सभी EPCH COA
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। रोहन ओहरी ने धन्यवाद
ज्ञापन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में निम्नलिखित लोगो ने भाग लिया YES के चीफ पैटर्न एवम EPCH के वाइस
चेयरमैन डॉ नीरज विनोद खन्ना, नेशनल चैयरमेन श्री विशाल अग्रवाल, नेशनल सेक्रेटरी
श्री सनत कोठीवाल,नेशनल सेक्रेटरी श्री सुमित टण्डन, मुरादाबाद चेप्टर के पूर्व चेयरमैन
श्री रोहित ढल,चैयरमेन श्री जे पी सिंह,महासचिव श्री पुनीत आर्या, वाइस चैयरमेन श्री
करन दुग्गल, श्री विकास अरोरा, श्री गौरव अग्रवाल, सचिव श्री कुनाल दवे, श्री राज यादव,
श्री विशाल खन्ना, श्री हरविंदर सिंह,डायरेक्टर्स श्री अमित अरोरा, श्री अंकित अग्रवाल, श्री
अंकुर अग्रवाल, श्री अनुभव अग्रवाल, श्री लव वाधवा,श्री पंकज सचदेवा, श्री रजत
अग्रवाल,श्री रजत सिंघल,श्री राजीव बन्सल, श्री रवि कपूर,श्री ऋषि ढल,श्री संजय गुप्ता, श्री
शैलेष खन्ना,श्री सौरभ जैन,श्री उदित अग्रवाल,श्री विपुल बजाज,श्री विवेक अग्रवाल, श्री
विवेक मुंजयाल, श्री संजीव जैन,श्री विलियम गुप्ता,श्री अभिषेक अग्रवाल श्री गौरव
मल्होत्रा,श्री अनुज गर्ग, हैप्पी खन्ना,श्री मनु नायर, मयंक अग्रवाल,श्री मुदित माथुर, श्री
नरेन्द्र सिंह,श्री तुषार सिक्का,श्री निखिल अग्रवाल,श्री नितिन रस्तोगी,श्री प्रतीक
मुंजयाल,श्री राहुल ढल,श्री रजत अग्रवाल,श्री रजत ढल,YWWC की चेयरपर्सन श्रीमती
सोनल अग्रवाल व उनकी टीम ने भाग लिया।