आगामी अक्टूबर माह में 16 से 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाले IHGF फेयर के आज दिनाँक 24 सितम्बर 2024 को EPCH के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह जी से उनके कार्यालय में भेंट कर उनको फेयर के आमंत्रित किया और उनसे फेयर के उदघाटन का आग्रह किया जिसे माननीय मंत्री महोदय ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
प्रतिनिधि मंडल में EPCH के चीफ मेन्टर एवम इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ राकेश कुमार,EPCH के चेयरमैन श्री दिलीप बैध,EPCH के वाइस चेयरमैन डॉ नीरज विनोद खन्ना, वाइस चेयरमैन श्री सागर मेहता, EPCH के एग्जेक्युटिव डायरेक्टर श्री आर के वर्मा एवम अडिशनल एग्जेक्युटिव डायरेक्टर श्री राजेश रावत शामिल थे।