ईपीसीएच अध्यक्ष डॉ. नीरज विनोद खन्ना ने वाणिज्य सचिव के समक्ष उठाए निर्यात क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दे
आज, नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के वाणिज्य सचिव श्री सुनील बर्थवाल तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों — श्री राजेश अग्रवाल (अतिरिक्त सचिव), श्री एल. सत्य श्रीनिवास (अतिरिक्त सचिव), श्री रोहित कंसल (अतिरिक्त सचिव, पर्यटन मंत्रालय), श्री अजय भादू (अतिरिक्त सचिव एवं महानिदेशक – विदेश व्यापार) और श्रीमती आरती भटनागर