हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH)एवम इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (IEML )के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने आज दिनांक 1 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी से लखनऊ विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में भेंटकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा प्रदेश सरकार की निर्यात नीति के सम्बंध में अपने सुझाव व्यक्त किये एवम हस्तशिल्प निर्यातको की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया।

प्रतिनिधि मंडल में EPCH के चीफ MENTOR व IEML के चेयरमैन डॉ राकेश कुमार जी ,श्री आर के वर्मा जी कार्यकारी निदेशक EPCH, डॉ नीरज विनोद खन्ना वाइस चैयरमेन EPCH, श्री डी कुमार डायरेक्टर IEML, श्री सुरेश गुप्ता,पूर्व डायरेक्टर IEML,श्री नवेद उर रहमान अध्यक्ष मुरादाबाद हैंडीक्रॉफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने भाग लिया।